ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ-15/05/2024
आवेदन अंतिम तिथि-10/07/2024
Apply Link-https://sso.rajasthan.gov.in/
विभागीय वेबसाईट-https://dot.rajasthan.gov.in/
ITI से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुचना-https://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/
आवश्यक दस्तावेज
1.फोटो2.साइन
3.8th मार्कशीट
4.10th मार्कशीट
5.12th हो तो
6.मूल निवास
7.जाति प्रमाण पत्र
8 जनाधार कार्ड (नाम, पिता का नाम,माता का नाम 10th markseet के अनुसार होना आवश्यक )
1 आई.टी.आई. के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं
तथा बारहवीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान।
2 युवाओं को आईटीआई में प्रवेश हेतु नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था ।
3 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों / व्यवसायों में
रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रचलित व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स
मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक
मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनोग्रॉफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेन्ट (हिन्दी / अंग्रेजी) कम्प्यूटर
ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी इत्यादि है। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न
रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
1. प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 01-09-2024 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिये।
2. प्रवेश हेतु विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता 8 वीं, 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण है।
3. ऑनलाईन आवेदन / प्रोसेस का निर्धारित शुल्क एस.सी. / एस.टी. अभ्यर्थी हेतु 175/- रूपये
एवं अन्य अभ्यर्थी हेतु 200 /- रूपये निर्धारित है।