RTE  फॉर्म (2025-26) 

Website-https://rajpsp.nic.in/PSP4/Home/Home.aspx

Pre Primary 3+ (PP.3+) -3 से  04 वर्ष
Class First-6 से 7 वर्ष

31 JULY 2025 को  ये Age limit कम्पलीट होनी चाहीए
आवश्यक डॉक्युमेंट्स*

*1.* आधार कार्ड/रसीद 
*2 .* राशन कार्ड 
*3.* जाति प्रमाण पत्र (SC, ST,)
*4.* आय प्रमाण पत्र (बीपीएल को छोड़कर)2.5 लाख से कम आय 
*5.* दो पासपोर्ट साइज फोटो
*6.* अभिभावक का मोबाईल नंबर (Otp के लिए)
*7.* पिताजी का आधार कार्ड
*8.* जन आधार कार्ड


महत्वपूर्ण तिथियाँ और प्रक्रिया

क्रम संख्यागतिविधिसमयसीमाजिम्मेदार पक्ष
1विज्ञापन जारी करनादिशा-निर्देश जारी होने के तुरंत बादनिदेशालय व संबंधित निजी विद्यालय
2संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना24 मार्च 2025 तकसंबंधित विद्यालय
3अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज़ अपलोड करना25 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तकसंबंधित अभिभावक
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का प्राथमिक क्रम निर्धारित करना09 अप्रैल 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिस्पांस देना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना)09 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तकअभिभावक
6विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)09 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तकगैर सरकारी विद्यालय
7शेष समस्त आवेदन ऑडिट/वेरिफाई करना22 अप्रैल 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
8अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना09 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तकअभिभावक
9विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की पुनः जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)09 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तकगैर सरकारी विद्यालय
10Rejection Request किये गए पत्रों पर सीबीईओ द्वारा जाँच करना11 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तकसीबीईओ द्वारा
11अस्वीकृत दस्तावेजों को विद्यालय द्वारा नहीं किये जाने पर ऑडिट/वेरिफिकेशन करना06 मई 2025राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
12पोर्टल द्वारा ऑटोमेटेड सिस्टम पर चयन सूची जारी करना09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
13विद्यालय द्वारा उपलब्ध आवंटित सीटों पर बच्चों को प्रवेश देना (प्रथम चरण)16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
14विद्यालय द्वारा उपलब्ध आवंटित सीटों पर बच्चों को प्रवेश देना (सुरक्षित श्रेणी के बालकों एवं बालकों के वरीयता के आधार पर)



06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तकराज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
jjj. Powered by Blogger.